मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने काफिला रुकवाकर स्थानीय युवाओं संग खेला क्रिकेट, सहजता और जनसंपर्क का प्रस्तुत किया अनुपम उदाहरण

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने काफिला रुकवाकर स्थानीय युवाओं संग खेला क्रिकेट, सहजता और जनसंपर्क का प्रस्तुत किया अनुपम उदाहरण

चंडीगढ़ (नेशनल टाइम्ज़): हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज अपने गुरुग्राम दौरे के दौरान अनोखी मिसाल पेश करते हुए काफिले को बीच रास्ते रुकवाकर स्थानीय युवाओं के साथ क्रिकेट खेला। यह दृश्य उस समय सामने आया जब मुख्यमंत्री स्थानीय लेजर वैली पार्किंग में आयोजित एक राष्ट्र एक चुनाव थीम पर आधारित कार्यक्रम में शिरकत करने उपरान्त पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस की ओर जा रहे थे और राजीव चौक पर एक खुले मैदान में क्रिकेट खेलते युवाओं को देखकर उत्सुकता व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने युवाओं के आग्रह को हर्षपूर्वक स्वीकार करते हुए बल्ला थामा और कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम तथा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल कौशिक ने कुछ देर तक उनके साथ क्रिकेट खेला। यह क्षण जननेता की जनभावनाओं के प्रति संवेदनशीलता और जुड़ाव का सजीव प्रमाण बना।

स्थानीय युवाओं ने मुख्यमंत्री की इस सहजता और उदारता की सराहना करते हुए कहा कि यह क्षण उनके जीवन का अविस्मरणीय अनुभव बन गया। मुख्यमंत्री का यह व्यवहार जनसेवा और लोकसंवाद की संस्कृति को सुदृढ़ करता है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान युवाओं के आग्रह पर उनके साथ सेल्फी भी कराई।

By Balwinder Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *