अरावली में बनेगा मेगा जंगल सफारी और ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट, पर्यावरण संरक्षण को मिलेगा नया आयाम: राव नरबीर सिंह

चंडीगढ़, 17 जून : हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने सोमवार को जानकारी दी कि राज्य सरकार अरावली क्षेत्र में महत्वाकांक्षी जंगल सफारी परियोजना और अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट की रूपरेखा तैयार कर रही है। इस परियोजना का उद्देश्य इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ-साथ जैव विविधता और वन्यजीवों का संरक्षण करना और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।

अरावली ग्रीन वॉल: चार राज्यों में फैला पर्यावरणीय प्रयास

उन्होंने बताया कि अरावली भारत की सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला है, जो हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और दिल्ली सहित चार राज्यों में फैली हुई है, और 1.15 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र को कवर करती है। केंद्र सरकार ने हरियाणा को ‘अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट’ और ‘जंगल सफारी’ का दायित्व सौंपा है, जो पर्यावरणीय दृष्टिकोण से एक मील का पत्थर साबित होगा।

वन्यजीव संरक्षण के प्रति बढ़ रही है युवा रुचि

श्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण के दौर में पर्यावरण संरक्षण एक वैश्विक चिंता बन गया है। उन्होंने कहा, “प्रकृति और वन्यजीवों के प्रति संवेदनशील होकर ही हम पर्यावरण संतुलन बनाए रख सकते हैं।” आज कई युवा स्टार्टअप्स और निजी संस्थाएं भी वन्यजीव संरक्षण में भागीदारी कर रही हैं, जो सरकारी प्रयासों को मजबूत बना रही हैं।

नागपुर और जामनगर जैसी परियोजनाओं से ली जा रही है प्रेरणा

मंत्री ने बताया कि यह परियोजना पहले पर्यटन विभाग के अधीन थी, पर अब मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देश अनुसार इसकी जिम्मेदारी वन विभाग को दी गई है। वे स्वयं नागपुर की गोरेवाड़ा सफारी और गुजरात की वनतारा परियोजना का दौरा कर चुके हैं। हरियाणा सरकार का लक्ष्य है कि इस मेगा प्रोजेक्ट का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से कराया जाए।

पर्यावरणीय लाभों के साथ मिलेगा रोजगार का अवसर

अरावली ग्रीन वॉल परियोजना के माध्यम से स्वदेशी प्रजातियों का वनरोपण, मृदा स्वास्थ्य में सुधार, भूजल पुनर्भरण और जैव विविधता को संरक्षित किया जाएगा। इससे न केवल हरियाणा के पर्यावरण को बल मिलेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को ‘वन मित्र’ के रूप में तथा हरित रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

राव नरबीर सिंह ने आह्वान किया कि सभी को वन्यजीवों की सुरक्षा और संरक्षण के प्रति संकल्प लेना चाहिए, जैसा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इस बात का जिक्र किया

By Balwinder Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *