लोहगढ़ में बन रहे बाबा बंदा सिंह बहादुर स्मारक के लिए 26 लाख रुपये का दिया योगदान

लोहगढ़ में बन रहे बाबा बंदा सिंह बहादुर स्मारक के लिए 26 लाख रुपये का दिया योगदान

चंडीगढ़, 13 जुलाई – सिख विरासत के संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान देते हुए तीन व्यक्तियों ने बाबा बंदा सिंह बहादुर मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट, लोहगढ़ को कुल 26 लाख रुपये का दान प्रदान किया।

दान राशि के चेक यहां चंडीगढ़ में केंद्रीय विद्युत, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री श्री मनोहर लाल को औपचारिक रूप से सौंपे गए। इस अवसर पर हरियाणा सरकार के विशेष कार्याधिकारी डॉ. प्रभलीन सिंह भी उपस्थित थे, जो ट्रस्ट के कार्यों से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।

इस नेक कार्य में सहयोग देने के लिए आगे आए दानदाताओं में एचबीएस और स्पेस फाइव आर्किटेक्ट ग्रुप के निदेशक श्री हरकरण सिंह बोपाराय शामिल हैं, जिन्होंने 11 लाख रुपये का योगदान दिया; एके कंस्ट्रक्शन ग्रुप के अध्यक्ष श्री अशोक शर्मा, जिन्होंने 10 लाख रुपये का दान दिया; और अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव प्राधिकरण के सदस्य एवं वड़ैच होम्योपैथिक क्लिनिक, पेहोवा के संस्थापक डॉ. अवनीत सिंह वड़ैच ने 5 लाख रुपये का योगदान देकर सहयोग प्रदान किया।

उल्लेखनीय है कि लोहगढ़ में बाबा बंदा सिंह बहादुर स्मारक का निर्माण फाउंडेशन ट्रस्ट के मार्गदर्शन में भारत में प्रथम संप्रभु सिख शासन स्थापित करने वाले पूजनीय सिख योद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर के अद्वितीय साहस और बलिदान की स्मृति में किया जा रहा है। इस स्मारक का उद्देश्य उनकी अदम्य वीरता का प्रतीक बनना और भारतीय इतिहास के इस प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की विरासत को संरक्षित करके भावी पीढ़ियों को प्रेरित करना है।

By Balwinder Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *