हरियाणा में सूरजमुखी की खरीद शुरू, MSP पर 30 जून तक जारी रहेगी खरीद प्रक्रिया

चंडीगढ़, 2 जून : हरियाणा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग द्वारा 1 जून से हरियाणा की मंडियों में सूरजमुखी की खरीद आरम्भ कर दी गई है। सूरजमुखी की ख़रीद 30 जून तक जारी रहेगी। हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री राजेश नागर ने बताया कि इस वर्ष भारत सरकार द्वारा 8883 एमटी मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत खरीद करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि बताया कि वर्तमान में सूरजमुखी का बाजार भाव 6400-6500 रुपये प्रति क्विंटल है और सरकार द्वारा सूरजमुखी का न्यूनतम मूल्य 7280 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। कृषि एवं कल्याण विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 44,062 मीट्रिक टन सूरजमुखी की पैदावार होने की संभावना है।

इस वर्ष किसानों द्वारा 76,785 एकड़ में सूरजमुखी की बिजाई की गई है। इस वर्ष ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पर सूरजमुखी हेतु 18166 किसानों द्वारा पंजीकरण किया गया है। राज्य के पांच जिलों की 17 मंडियों में हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा सूरजमुखी की खरीद की जाएगी।

सूरजमुखी की खरीद के लिए मंडी आवंटन के अंतर्गत अम्बाला जिला में अम्बाला शहर, अम्बाला कैंट, शहज़ादपुर, साहा, बराड़ा में हैफेड और मुलाना में एच.डब्लू.सी, करनाल में हैफेड, कुरुक्षेत्र जिले के इस्माईलाबाद में एच.डब्लू.सी, थानेसर में हैफेड, थोल में एच.डब्लू.सी, शाहबाद में हैफेड और एच.डब्लू.सी, लाडवा में हैफेड, बबैन में हैफेड, झांसा में एच.डब्लू.सी, पंचकूला के बरवाला में हैफेड और यमुनानगर के साढौरा एच.डब्लू.सी खरीद एजेंसी द्वारा की जाएगी। पिछले वर्ष 2024-25 के दौरान सूरजमुखी की खरीद हैफेड खरीद एजेंसी द्वारा की गई थी।

By Balwinder Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *