पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया पर्यावरण संरक्षण का आह्वान

चंडीगढ़, 27 सितम्बर – वन एवं वन्य जीव विभाग तथा इस्कॉन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आज गुरुग्राम के गांव भौंडसी में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री राव नरबीर सिंह ने शिरकत की और ग्रामीणों के साथ मिलकर पौधारोपण किया। कार्यक्रम में सोहना के विधायक श्री तेजपाल तंवर भी मौजूद रहे।

उन्होंने अपने संबोधन में नागरिकों से आह्वान किया कि वे केवल पौधा लगाने तक ही सीमित न रहें, बल्कि उसकी देखभाल उसी प्रकार करें जैसे अपनी संतान की करते हैं। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के साथी हैं और इनके संरक्षण से ही स्वस्थ वातावरण और बेहतर भविष्य सुनिश्चित हो सकता है।

पर्यावरण मंत्री ने चिंता जताते हुए कहा कि अगर पर्यावरण ठीक नहीं रहेगा तो आर्थिक स्थिति का भी कोई महत्व नहीं होगा। बरसात के मौसम में महज़ दो महीने ही वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सामान्य रहता है, जबकि शेष 9-10 महीने प्रदूषण हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों को प्रभावित करता है।

उन्होंने नागरिकों से पॉलिथीन से परहेज करने की भी अपील की। श्री राव ने कहा कि शहरों में जलभराव का मुख्य कारण पॉलिथीन का प्रयोग है, जिससे सीवर लाइनें चौक हो जाती हैं। यदि हम पॉलिथीन का उपयोग बंद करें और वृक्षारोपण को जीवन का हिस्सा बनाएं, तो पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्वच्छ और हरित शहर का निर्माण संभव होगा।

By nishuthapar1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *