प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई जीएसटी व्यवस्था लागू कर देशवासियों को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया : खेल मंत्री गौरव गौतम

चंडीगढ़, 23 सितंबर – हरियाणा के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई जीएसटी व्यवस्था लागू कर देशवासियों को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आटा, दाल, तेल, घी जैसी रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं पर जीएसटी समाप्त कर दी गई है।

खेल मंत्री ने मंगलवार को पलवल के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में प्रेस वार्ता कर बताया कि पहले जनता पर 18 तरह के टैक्स लगते थे, जिन्हें घटाकर एक टैक्स (जीएसटी) कर दिया गया। अब 18 प्रतिशत जीएसटी को 12 प्रतिशत और 12 प्रतिशत को 5 प्रतिशत में समाहित किया गया है। वहीं जिन वस्तुओं पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगती थी, उन्हें जीरो प्रतिशत कर दिया गया है। दवाइयों और ट्रैक्टर जैसी वस्तुओं पर भी जीएसटी कम की गई है। शिक्षा क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए किताब से लेकर पेंसिल तक को टैक्स-फ्री कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह “गरीब सेवा टैक्स” आमजन को सीधी राहत देगा और घर-घर में खुशहाली लाएगा।

इस अवसर पर पूर्व शिक्षा कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ,भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, हरेंद्रपाल राणा, मनोज रावत, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण ग्रोवर, जीएसटी रिफॉर्म संयोजक मनुज गर्ग व सहसंयोजक प्रवीण चौधरी मौजूद रहे।

By Gurpreet Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *