18
Oct
चंडीगढ़, 18 अक्तूबर:किसान भवन में शनिवार शाम आयोजित “हैकर्स मीटअप 2025” में साइबर सुरक्षा को लेकर युवाओं और विशेषज्ञों ने खुलकर चर्चा की। दो घंटे चले इस कार्यक्रम में 100 से अधिक एथिकल हैकर्स, साइबर प्रोफेशनल्स और छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी राजिंदर सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “आज का दौर डिजिटल है — लेकिन डिजिटल सुरक्षा के बिना आजादी अधूरी है। हैकिंग का ज्ञान तभी सार्थक है जब उसका इस्तेमाल समाज की सुरक्षा के लिए हो।”आयोजक हरिंदर ने कहा,“हमारा मकसद यह दिखाना था कि कैसे छोटी सी चूक से अकाउंट हैक…
